शी चिनफिंग ने साजो-सामान और उपभोक्ताओं की वस्तुओं के नवीनीकरण पर ज़ोर दिया

शी चिनफिंग ने साजो-सामान और उपभोक्ताओं की वस्तुओं के नवीनीकरण पर ज़ोर दिया

बीजिंग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने केंद्रीय वित्तीय व आर्थिक समिति के चौथे पूर्ण सत्र की अध्यक्षता कर बड़े पैमाने पर साजो-सामान और उपभोक्ताओं की वस्तुओं के नवीनीकरण और प्रभावी ढंग से लॉजिस्टिक्स लागत घटाने पर विचार किया।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि उत्पादों के नवीनीकरण में तेज़ी लाना उच्च गुणवत्ता विकास का अहम कदम है। हमें साजो-सामान और उपभोक्ताओं की वस्तुओं के नवीनीकरण को प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके अलावा हमें समाज में लॉजिस्टिक्स लागत कम करना है ताकि व्यवसायों की केंद्रीय प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति मजबूत की जाए और आर्थिक संचालन की कार्यकुशलता उन्नत की जाए।

इस बैठक में कहा गया कि साजो-सामान और उपभोगताओं की वस्तुओं के नवीनीकरण से पूंजी निवेश और उपभोग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा, जो वर्तमान और दीर्घकाल से लाभदायक है। हमें नीतिगत समर्थन से प्रगतिशील उत्पादन क्षमता के अनुपात की निरंतर उन्नति, नागरिकों के जीवन में उच्च गुणवत्ता वाली उपभोग वस्तुओं की अधिक लोकप्रियता, पुराने व रद्द संसाधानों के चक्रीय प्रयोग, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की चक्रीय गुणवत्ता को बढ़ाना चाहिए। इस दौरान बाज़ार पर आधारित रहने और सरकार के मार्गदर्शन पर कायम रहना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine