शी चिनफिंग ने पाक प्रधानमंत्री से की मुलाकात

शी चिनफिंग ने पाक प्रधानमंत्री से की मुलाकात

बीजिंग, 8 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 जून को पेइचिंग में यात्रा पर आये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चीन-पाक हर मौसम में रणनीतिक सहयोग साझेदारी निरंतर बढ़ रही है, जिसका मजबूत जन इच्छा का आधार, आंतरिक प्रेरणात्मक शक्ति और व्यापक विकास का भविष्य है।

चीन पाकिस्तान के साथ एक दूसरे का समर्थन कर सहयोग बढ़ाने, रणनीतिक समन्वय गहराने और नये युग में चीन-पाकिस्तान साझे भविष्य वाले समुदाय में तेजी लाने को तैयार है ताकि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास व समृद्धि के लिए अधिक बड़ा योगदान दिया जाए।

उन्होंने बल दिया कि चीन और पाकिस्तान के बीच लोहे जैसी मित्रता का मूल कारण दोनों पक्षों की पारस्परिक समझ, विश्वास और समर्थन है। चीन उच्च गुणवत्ता वाले बेल्ट एंड रोड निर्माण और पाकिस्तान की विकास योजना के जुड़ाव को बढ़ाने, स्थानीय स्थिति के मुताबिक कृषि ,खनिज, जनजीवन आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का उत्सुक है ताकि चीन-पाक आर्थिक गलियारे के उन्नत संस्करण से केंद्रित होकर एक साथ वृद्धि, जनजीवन, सृजन, हरित और खुलापन “पाँच बड़े गलियारे ”निर्मित किये जाएं।

शी ने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान सुरक्षित और स्थिर वाणिज्यिक वातावरण तैयार करेगा और वहां स्थित चीनी लोगों, परियोजनाओं व संस्थाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि चीन-पाक आर्थिक गलियारे ने पाकिस्तान के विकास को बढ़ा दिया है और पाकिस्तानी जनता के लिए ठोस कल्याण लाया है। पाकिस्तान चीन के साथ गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड का निर्माण करेगा और विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग गहराएगा। पाकिस्तान कारगर कदम उठाकर अपने देश में चीनी लोगों व संस्थाओं की सुरक्षा की गारंटी देगा। पाकिस्तान चीन का सबसे विश्वसनीय दोस्त व साझेदार बनेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एसकेपी/

E-Magazine