शी चिनफिंग उत्कृष्ट सेवानिवृत्त अधिकारियों से मिले

शी चिनफिंग उत्कृष्ट सेवानिवृत्त अधिकारियों से मिले

बीजिंग, 1 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने पेइचिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार हासिल करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों और समूहों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए शी चिनफिंग ने सेवानिवृत्त लोगों से चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश का निर्माण और राष्ट्रीय पुनरुत्थान के महान कार्य में अधिक योगदान देने का आग्रह किया।

वहीं, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और संगठन विभाग के प्रमुख ली कानच्ये ने पुरस्कार समारोह में भाषण दिया।

उन्होंने कहा कि महासचिव शी चिनफिंग की महत्वपूर्ण व्याख्या और निर्देश के आधार पर नए युग में सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़े कार्य को अच्छे से करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine