बीजिंग, 10 सितंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के त्याओयुथाई स्टेट गेस्ट हाउस में आधिकारिक यात्रा पर आए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले साल चीन और स्पेन ने संयुक्त रूप से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाई थी। एक वर्ष से अधिक समय में, दोनों पक्षों ने सभी स्तरों पर घनिष्ठ आदान-प्रदान और बातचीत बनाए रखी है और नए क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग को बढ़ावा दिया है।
अगले वर्ष चीन और स्पेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। दोनों पक्षों को आपसी सम्मान के राजनयिक संबंध स्थापित करने और एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करने की मूल आकांक्षा को बरकरार रखना चाहिए, दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अर्थ को लगातार समृद्ध करना चाहिए, एक रणनीतिक, दीर्घकालिक और स्थिर चीन-स्पेनिश संबंध का निर्माण करना चाहिए, और द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर पर पहुंचाना चाहिए।
पेड्रो सांचेज ने कहा कि स्पेन-चीन मित्रता का एक लंबा इतिहास रहा है। दोनों देश आपसी सम्मान के आधार पर अपनी साझेदारी को विकसित और गहरा कर रहे हैं। मेरी यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने हरित विकास और अन्य क्षेत्रों में कई सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जो द्विपक्षीय सहयोग की महान क्षमता और उज्ज्वल संभावनाओं को प्रदर्शित करते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/