शी जिनपिंग ने थ्येनचिन में तैनात सैनिकों से मुलाकात की

शी जिनपिंग ने थ्येनचिन में तैनात सैनिकों से मुलाकात की

बीजिंग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी पारंपरिक वसंत महोत्सव की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2 फरवरी को थ्येनचिन शहर में तैनात सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने देश भर में सभी सैनिकों को हार्दिक बधाई और नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।

शी जिनपिंग ने कहा कि पिछले वर्ष थ्येनचिन में तैनात सैनिकों ने सीपीसी केंद्रीय समिति और केंद्रीय सैन्य आयोग के निर्णयों और निर्देशों को दृढ़ता से लागू किया, विभिन्न कार्यों में ठोस प्रगति की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ प्रमुख मिशनों को पूरा किया – ख़ासकर गर्मियों में बाढ़ विरोधी कार्य में लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

शी ने ज़ोर देते हुए कहा कि नए साल में सैनिक अपना मिशन पूरा करने, ठोस रूप से कार्यों का कार्यान्वयन करने, सेना के निर्माण में नई स्थिति तैयार करने, पार्टी और जनता द्वारा दिये गये विभिन्न कार्यों को दृढ़तापूर्वक पूरा करने के प्रयास करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine