बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग ने शनिवार को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीवी) की केंद्रीय समिति का महासचिव बनने पर तो लैम को फोन पर बधाई दी।
इस मौके पर शी जिनपिंग ने कहा कि हाल के वर्षों में सीपीवी ने 13वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रस्ताव की भावना का कार्यान्वयन करते हुए पार्टी के निर्माण को आगे बढ़ाया। इससे समाजवादी निर्माण, सुधार और खुलेपन में नयी प्रगति मिली। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सीपीवी के मजबूत नेतृत्व में सीपीवी और वियतनाम के सभी लोग अवश्य ही 13वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रस्तुत लक्ष्य को पूरा करेंगे और 14वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की तैयारी बढ़ाएंगे।
शी जिनपिंग ने आगे कहा कि चीन और वियतनाम मित्रवत समाजवादी पड़ोसी हैं। पिछले साल दिसंबर में उनकी वियतनाम की राजकीय यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने रणनीतिक महत्व वाले चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने की घोषणा की। इससे दोनों पार्टियों और दोनों देशों के बीच संबंधों की नयी यात्रा और नया अध्याय जोड़ा गया।
जिनपिंग ने कहा, “मैं महासचिव तो लैम के साथ चीन-वियतनाम साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण, परंपरागत मित्रता, आपसी राजनीतिक विश्वास, रणनीतिक संपर्क और व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना चाहता हूं, ताकि दोनों देशों के लोगों को ज्यादा लाभ पहुंच सके और मानव जाति की शांति तथा प्रगति में योगदान किया जा सके।”
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/