दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम करवट ले रहा है। आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में दोपहर में धूप के साथ हवा चल रही है। इसके अलावा, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में हल्की ठंड महसूस हो रही है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमालयी इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ पैदा हो रहा है, जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के भीतर उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधू-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री तक रहने वाला है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, राजस्थान, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कई इलाकों में आज हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
दक्षिण भारत में मौसम रहेगा साफ
बात करें पहाड़ी राज्यों की तो आज श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। दक्षिण भारत में भी बारिश की कम आशंका जताई जा रही है।