क्या है Hanooman AI Model, कैसे करता है काम,जाने

क्या है Hanooman AI Model, कैसे करता है काम,जाने

भारतजीपीटी इकोसिस्टम के साथ मिलकर सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (Seetha Mahalaxmi Healthcare) ने Hanooman नाम से एक सूट पेश किया है। हनुमान मॉडल क्या है कैसे काम करता है, समझने से पहले भारतजीपीटी के बारे में समझना जरूरी है।

भारतजीपीटी क्या है?

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों के सपोर्ट से एक चैटजीपीटी स्टाइल सर्विस को देश में लाया जा रहा है।

इस सर्विस का नाम ही भारतीजीपीटी है। भारतीजीपीटी को अगले महीने पेश किया जा रहा है।

भारतजीपीटी इकोसिस्टम (BharatGPT ecosystem) को आईआईटी बॉम्बे और सात दूसरे आईआईटी के नेतृत्व में लाया जा रहा है।

चैटजीपीटी जैसी इस सर्विस को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology), एसएमएल और रिलायंस जियो सपोर्ट कर रहे हैं। आइए अब जानते हैं कि Hanooman क्या है और यह मॉडल कैसे काम करता है-

Hanooman क्या है

हनुमान (Hanooman) 22 भारतीय भाषाओं में प्रशिक्षित इंडिक लार्ज लैंग्वेंज मॉडलों की एक सीरीज है। इस सीरीज को सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (SML) ने आईआईटी बॉम्बे के नेतृत्व वाले भारतजीपीटी इकोसिस्टम (BharatGPT ecosystem) के साथ साझेदारी में किया है।

Hanooman क्या काम करता है

हनुमान को एक मल्टीमीडिया एआई कैपेबिलिटी के साथ तैयार किया गया है। यह सीरीज टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट-टू-स्पीच, टेक्स्ट टू वीडियो कंटेंट को जनरेट कर सकती है।

हनुमान की तुलना किन लैंग्वेज मॉडलों से

हनुमान दूसरे लैंग्वेज मॉडल जैसे ओला के क्रुट्रिम, सरवमएआई के ओपनहाथी और आईआईटी-मद्रास के ऐरावत मॉडल जैसे ही काम करता है। इसी के साथ यह मॉडल इंडिक एआई दौड़ का नया प्रतिभागी बन गया है।

Hanooman को कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (SML) बीएफएसआई (Banking, Financial, Services, and Insurance)

उद्यमों, स्वास्थ्य सेवा संगठनों और मोबाइल ऐप प्रोवाइडर्स के साथ इस सीरीज को बेहतर ढंग से ट्यून कर एक सर्विस के रूप में पेश करेगी।

किन भाषाओं में काम कर रहा है मॉडल

वर्तमान में यह मॉडल 11 भारतीय भाषाओं में काम कर रहा है। इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं शामिल हैं। हालांकि, इस मॉडल को बेहतर बनाने के साथ यह 22 भारतीय भाषाओं में प्रशिक्षित होगा।

E-Magazine