मुडा और आदिवासी कल्याण घोटाले से ध्यान हटाने के लिए खड़ा किया गया वक्फ विवाद : एचडी कुमारस्वामी

मुडा और आदिवासी कल्याण घोटाले से ध्यान हटाने के लिए खड़ा किया गया वक्फ विवाद : एचडी कुमारस्वामी

बेंगलुरु, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने ‘मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण’ (मुडा) और ‘वाल्मीकि आदिवासी कल्याण बोर्ड’ घोटालों से ध्यान हटाने के लिए वक्फ विवाद खड़ा किया है।

चन्नपटना विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वक्फ विवाद के संबंध में सीएम सिद्दारमैया विपक्ष की आलोचना कर रहे थे। वक्फ बोर्ड विवाद कैसे सामने आया? इसकी शुरुआत कैसे हुई?”

उन्होंने आरोप लगाया, “कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान नेता अवैध कार्यों में लिप्त रहे हैं। खासकर, मुडा घोटाले और वाल्मीकि आदिवासी कल्याण विकास बोर्ड में भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए वक्फ विवाद खड़ा किया गया।”

केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा, “भ्रष्टाचार के मामलों को छिपाने के लिए वे एक के बाद एक विवादास्पद मुद्दे सामने ला रहे हैं। इसकी शुरुआत कहां से हुई? इसके लिए समय कौन दे रहा है? वक्फ मुद्दा विपक्ष ने नहीं खड़ा किया। कांग्रेस सरकार ने इसे शुरू किया है।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में घोषणाएं कीं, इसे गलत बताया और इसका दोष विपक्ष पर मढ़ रहे हैं। मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से सवाल करना चाहता हूं।”

कर्नाटक भाजपा ने घोषणा की है कि वह वक्फ बोर्ड द्वारा किसानों की जमीन पर दावा किए जाने के मुद्दे पर 4 नवंबर से राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी कांग्रेस सरकार को भी बेनकाब करेगी, जिसने आरोप लगाया कि वह अधिकारियों को किसानों के भूमि अभिलेखों को बदलने और राज्य के विभिन्न जिलों में उन्हें वक्फ बोर्ड की संपत्ति के रूप में उल्लेख करने के लिए मजबूर कर रही है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में तुगलकी नीति लागू कर रही है।

केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुधवार को किसानों और हिंदुओं से अपनी भूमि अभिलेखों और संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की बात कही। उन्होंने राज्य भर के किसानों और हिंदुओं से अपनी संपत्तियों को अतिक्रमण से बचाने के लिए भूमि, घर और कृषि दस्तावेजों सहित अपने सभी अभिलेखों की जांच करने का आग्रह किया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने गुरुवार को वक्फ भूमि विवाद पर भाजपा द्वारा दिए गए प्रदेश स्तर पर विरोध-प्रदर्शन को कर्नाटक उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर की गई राजनीति करार दिया।

उन्होंने कहा, “भाजपा वक्फ मुद्दे को उठाकर राज्य में होने वाले उपचुनावों और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में लाभ उठाना चाहती है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

E-Magazine