कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट पर मतदान जारी

कैसरगंज और गोंडा लोकसभा सीट पर मतदान जारी

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज व गोंडा लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदाता सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना मतदान कर रहे है और अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। इन क्षेत्रों में 37.47 लाख मतदाता मतदान कर आज 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। गोंडा लोकसभा सीट से आठ और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा मतदान
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में 19.04 लाख व गोंडा लोकसभा क्षेत्र में 18.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 2418 मतदान केंद्रों के चार हजार दो बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

गोंडा लोकसभा सीट से प्रत्याशी
गोंडा लोकसभा क्षेत्र में बलरामपुर जिले का उतरौला विधानसभा क्षेत्र, गोंडा जिले की गोंडा सदर, मेहनौन, मनकापुर, गौरा विधानसभा क्षेत्र शामिल है। गोंडा सदर से भाजपा के प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन से विनय कुमार द्विवेदी, गौरा से प्रभात कुमार वर्मा, मनकापुर से रमापति शास्त्री व उतरौला से राम प्रताप वर्मा विधायक हैं। इस सीट से भाजपा ने सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा व बसपा ने सौरभ मिश्र पर दांव लगाया है।

कैसरगंज सीट से प्रत्याशी
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में बहराइच जिले की कैसरगंज व पयागपुर, गोंडा जिले की कटराबाजार, कर्नलगंज व तरबगंज विधानसभा सीट शामिल है। भाजपा ने इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है। सपा ने भगतराम मिश्र व बसपा ने नरेंद्र पांडेय पर दांव लगाया है। बसपा व सपा से ब्राह्मण उम्मीदवार होने से भाजपा के कोर वोटर में सेंधमारी की आशंका है। इस सीट पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, पयागपुर में भाजपा के सुभाष त्रिपाठी, कर्नलगंज में अजय कुमार सिंह व तरबगंज से प्रेम नरायन पांडेय विधायक की प्रतिष्ठा पर दांव पर लगी है।

सुबह 9 बजे तक इतना हुआ मतदान
सुबह 9 बजे तक गोंडा में 9.55 प्रतिशत और कैसरगंज में 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

E-Magazine