Vivo X Fold 3 Pro फ्लिपकार्ट पर हुआ टीज

Vivo X Fold 3 Pro फ्लिपकार्ट पर हुआ टीज

Vivo ने फ्लिपकार्ट पर अपने अपकमिंग फोल्डेबल Vivo X Fold 3 Pro को ऑफिशियली टीज कर दिया है। यह फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को पिछले महीने चाइना में पेश किया गया था। फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इसके साथ ‘the best fold ever’ टैगलाइन भी दिखती है।

फ्लिपकार्ट पर टीज हुआ फोल्डबल फोन

फ्लिपकार्ट डेडिकेटेड साइट से पता चलता है कि इसमें Zeiss कैमरा सेंसर दिया जाएगा। टीजर से ये भी पता चलता है कि फोन लाइटवेट डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। चुंकि, फोन पहले से ही चाइना में बिक्री पर है तो उम्मीद है कि इसे भारत में भी उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। चाइनीज मॉडल में अल्ट्रा थिन डिस्प्ले मिलती है और हिंज कार्बन फाइबर से तैयार की गई है।

Vivo X Fold 3 Pro स्पेसिफिकेशन

फोल्डेबल फोन की इनर स्क्रीन का साइज 2480 x 2200 रेजॉल्यूशन के साथ 8.03 इंच है। वहीं बाहरी डिस्प्ले 2748 x 1172 रेजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच की मिलती है।

दोनों ही डिस्प्ले एमोलेड LTPO 120hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश की जाती हैं। यह 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। इसकी बीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स की है। इसको डॉल्बी विजन, HDR10+ और ZREAL टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में परफॉर्मेंस के लिए Adreno 750 जीपीयू के साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है। इस चिपसेट को 1TB UFS4.0 स्टोरेज और 16GB LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें एंड्रॉइड 14 बेस्ड OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और वायरलेस हाई-फाई ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

Vivo X Fold 3 Pro: संभावित कीमत

चाइनीज वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,17,000 रुपये) है। भारत में भी इस फोन को इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

E-Magazine