हाई-ऑक्टेन क्रिकेट के लिए तैयार है वडोदरा; इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के 6 मैचों की करेगा मेजबानी


वडोदरा, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) स्टेडियम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के दूसरे चरण की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी शुरुआत नवी मुंबई में हुई जहां एक्शन से भरपूर मुकाबले देखने को मिल रहे है। अबतक फैन्स को शेन वॉटसन का शतक, हाई-स्कोरिंग मैच, रोमांचक फिनिश और छक्कों की बौछार और इसके अलावा बहुत कुछ देखने को मिला है और अब यही सिलसिला वडोदरा में भी जारी रहेगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का दूसरा चरण 28 फरवरी, 2025 (शुक्रवार) को वडोदरा में शुरू होगा। और पहले दिन कुमार संगकारा की अगुआई वाली श्रीलंका मास्टर्स और शेन वॉटसन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का मुकाबला होगा।

इस मैच के बाद 1 मार्च को एक धमाकेदार मुकाबला होगा, जिसमें भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया मास्टर्स और जैक कैलिस की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका मास्टर्स के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला अविस्मरणीय होने का वादा करता है।

अत्याधुनिक बीसीए स्टेडियम खिलाड़ियों, मीडिया और दर्शकों के लिए बेहतरीन सुविधाओं से सुसज्जित है। यह स्टेडियम 30,000 से अधिक फैन्स की मेजबानी के लिए तैयार है, जिन्हें एक बार फिर क्रिकेट के दिग्गजों को मैदान पर उतरते देखने का मौका मिलेगा।

बीसीए के अध्यक्ष प्रणव अमीन ने वडोदरा में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की मेजबानी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दिग्गजों का वडोदरा में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। इतिहास के कुछ सबसे मशहूर खिलाड़ियों की मेजबानी करना एक बड़ा सौभाग्य है, जिन्होंने दुनिया भर में लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। बीसीए स्टेडियम खिलाड़ियों और प्रशंसकों को एक बेहतरीन क्रिकेट अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम आने वाले दिनों में कुछ शानदार क्रिकेट की उम्मीद करते हैं।”

इंडिया मास्टर्स ने गुरुवार को बीसीए स्टेडियम में अपना पहला प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया।दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार और दृढ़ दिखाई दिए।

आईएमएल मैचों को जियोहॉटस्टार के साथ-साथ कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर शाम 7 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button