उर्मिला मातोंडकर ने शबाना आजमी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

उर्मिला मातोंडकर ने शबाना आजमी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘पिंजर’, ‘एक हसीना थी’ जैसी फिल्मों से मशहूर हुई अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है।

बुधवार को अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस के साथ कई तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर उनकी फिल्म ‘मासूम’ की है, जिसमें उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था और शबाना की बेटी का किरदार निभाया था।

उन्होंने कैप्शन में सीनियर एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “सिनेमा ने मुझे जो ‘मां’ दी। भले ही यह सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन मैं हमेशा किसी से भी कह सकती हूं “मेरे पास मां है”।

जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारी शबाना जी।

उन्होंने आगे लिखा, “आपको देखना, आपके साथ काम करना, आपको समझना और आपसे बहुत कुछ सीखना मेरे लिए बहुत खुशी और सौभाग्य की बात रही है, जो आज भी जारी है।

आपके साथ मेरे रिश्ते को बयां नहीं किया जा सकता, जिसे हम दोनों ने लगभग 4 दशकों तक बनाए रखा है, साथ ही जिसे बेहद संजोकर रखा है।

आप हमारी राहों को रोशन करती रहें और हमें प्यार, जीवन और महान ऊंचाइयों का रास्ता दिखाती रहें।

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ‘मासूम’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की। फिल्म की पटकथा महान गीतकार-लेखक-कवि गुलज़ार ने लिखी थी।

यह एरिक सेगल के उपन्यास ‘मैन, वूमन एंड चाइल्ड’ का अनौपचारिक रूपांतरण है।

इसे मलयालम फिल्म ‘ओलंगल’ और अमेरिकी फिल्म ‘मैन, वूमन एंड चाइल्ड’ में भी रूपांतरित किया गया था।

इस फिल्म में तनुजा, सुप्रिया पाठक और सईद जाफ़री के साथ नसीरुद्दीन शाह भी थे।

बुधवार को अपना जन्मदिन मना रही शबाना आज़मी ने भारतीय फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे कर लिए हैं। दक्षिण एशिया का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFSA) टोरंटो 2024 अपने 13वें संस्करण के दौरान दिग्गज अभिनेत्री को सम्मान देगा। यह महोत्सव अगले महीने आयोजित होने वाला है।

शबाना आजमी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शशि कपूर की फैन थीं।

–आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी

E-Magazine