यूपी : विधायक मोहम्मद फहीम ने हिंदू बहनों से बंधवाई राखी, कहा- महिलाओं की सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी

यूपी : विधायक मोहम्मद फहीम ने हिंदू बहनों से बंधवाई राखी, कहा- महिलाओं की सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी

मुरादाबाद(यूपी), 19 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस अवसर कई नेताओं ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस मौके पर मुरादाबाद जिले की बिलारी सीट से आजम खान के करीबी सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।

विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।

विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “रक्षाबंधन पर यह राखी का धागा कोई साधारण धागा नहीं है, यह भाई-बहन के बीच प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व पर संकल्प लेते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की सभी महिलाओं की सुरक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है, मैं उनकी सुरक्षा के लिए सदैव उपस्थित रहूंगा।”

इस अवसर पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने अपनी हिंदू बहनों शिवानी गुप्ता, तनु गुप्ता और मनीषा गुप्ता से राखी बंधवाकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।

इसी बीच सबसे अनोखी तस्वीर यूपी के वाराणसी से सामने आई है। जहां मुस्लिम भाई बहनों ने पेड़-पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। लगातार पर्यावरण में हो रहे बदलाव और गर्मी को देखते हुए मुस्लिम बहनों ने पौधों की आरती उतारी और चंदन लगाया। साथ ही पौधों पर राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर हुस्ना बेगम ने कहा, “जैसे हम भाईयों को राखी बांधते हैं, वैसे ही हम पौधों को राखी बांध रहे हैं। ऑक्सीजन की इतनी ज्यादा जरूरत हो गई है कि हमें पेड़ लगाना जरूरी हो गया है। मेरी सबसे अपील है कि पेड़ लगाएं। पौधों पर राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का हम लोगों ने संदेश दिया है।”

–आईएएनएस

आरके/जीकेटी

E-Magazine