ट्यूनीशिया ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की

ट्यूनीशिया ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की

ट्यूनिस, 2 सितंबर (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के स्वतंत्र उच्च चुनाव प्राधिकरण (आईएसआईई) ने सोमवार को 6 अक्टूबर को होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए तीन उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा की। ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस ने इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, सूची में ट्यूनीशिया के मौजूदा राष्ट्रपति कैस सैयद, पीपुल्स मूवमेंट के महासचिव ज़ौहैर मगज़ौई और अज़ीमौन मूवमेंट के महासचिव अयाची ज़म्मेल शामिल हैं।

हालांकि, समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ज़ामेल की टीम ने पहले कहा था कि ट्यूनीशियाई पुलिस ने उन्हें लोकप्रिय विज्ञापनों में हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव प्रचार अभियान 14 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगा। आईएसआईई 9 नवंबर से पहले अंतिम चुनाव परिणाम घोषित करेगा।

बता दें कि ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कैस सैयद ने 8 अगस्त को प्रधानमंत्री अहमद हचानी को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह सामाजिक मामलों के मंत्री कामिल मद्दौरी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। देश के कई हिस्सों में पानी और बिजली कटौती संकट को लेकर बार-बार हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण यह बर्खास्तगी की गई थी।

हचानी को पिछले साल अगस्त में ट्यूनीशिया का प्रधानमंत्री नामित किया गया था। अपनी बर्खास्तगी से कुछ घंटे पहले हचानी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सरकार ने वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की खाद्य और ऊर्जा जरूरतों को सुरक्षित करने सहित कई क्षेत्रों में प्रगति की है।

–आईएएनएस

आरके/एकेजे

E-Magazine