मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)। आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान स्टारर वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ के निर्माताओं ने सोमवार को ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस सीरीज में भोपाल गैस त्रासदी के बारे में दिखाया जाएगा।
2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत केके मेनन के रेलवे कर्मचारी के किरदार से होती है। बाबिल को भोपाल जंक्शन पर तैनात एक अन्य रेलवे कर्मचारी के रूप में दिखाया गया है, जबकि दिव्येंदु एक आरपीएफ कर्मी है।
गैस रिसाव से पहले भोपाल की सुखद झलकियां दिखाई गई हैं। ट्रेलर में आगे यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से गैस रिसाव और उसके बाद शहर में मची अफरा-तफरी को दिखाया गया है।
केके कहते हैं, “जल्दी सबको यहां से निकलना होगा, वरना ये भोपाल जंक्शन कब्रिस्तान बन जाएगा।” वीडियो में माधवन के किरदार को सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर के रूप में दिखाया गया है।
‘द रेलवे मेन’ का ट्रेलर भोपाल गैस त्रासदी की भयावहता को स्क्रीन पर जीवंत तरीके से दिखाता है।
‘द रेलवे मेन’ भोपाल में भारतीय रेलवे के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शित वीरता की कहानी है। ट्रेलर में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि कैसे सबसे कठिन समय में सभी साहस के साथ मदद के लिए आगे आए। यह उन व्यक्तियों के वीरतापूर्ण प्रयास को सामने लाता है जिन्होंने अथक परिश्रम किया और समय के विपरीत काम किया।
निर्देशक शिव रवैल ने कहा: “इस सीरीज का निर्देशन बेहद भावनात्मक यात्रा रही है। यह मानवीय भावना की कहानी है, जिसे लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों में लचीलेपन की शक्ति की याद दिलाने के लिए बताया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा, ”मैं इस सीरीज का संचालन करने के लिए वास्तव में विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के कुशल मार्गदर्शन में अपने प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करने में सक्षम होना, एक निर्देशक के रूप में अपनी पहली ही पारी में आर. माधवन, केके मेनन, जूही चावला, रघुबीर यादव, दिव्येंदु, बाबिल और कई अन्य लोगों जैसी प्रतिभाओं के साथ काम करने में सक्षम होना और इस सीरीज के लिए नेटफ्लिक्स के माध्यम से वैश्विक दर्शकों तक पहुंचना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।”
वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘द रेलवे मेन’ का प्रीमियर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम