पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन

पुलिस भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है.आज प्रदेश के 75 जिलों में 2,385 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 24.09 लाख अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं. हर परीक्षा केंद्र पर शनिवार की तरह STF, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके.

 

अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा के समय किसी भी तरीके का धागा,कलावा अन्य प्रकार की चीजों को पहनकर न पहुंचे.वरना परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू होगी. वहीं 3 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा होगी. परीक्षा की वजह से कई जिलों रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर छात्रों की भीड़ दिखाई दे रही है.

E-Magazine