फिलीपींस : सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत


मनीला, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य फिलीपींस के सेबू प्रांत से एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक सेडान कार ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:20 बजे पिनमुनगजान शहर में हुआ। इस हादसे में 20 वर्षीय चालक के अलावा 18 और 22 वर्षीय दो पुरुष यात्रियों की मौत हो गई।

इस हादसे में 18 वर्षीय पुरुष के घायल होने की खबर है। घायल का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने कहा कि कार टोलेडो शहर से दक्षिण की ओर जा रही थी। इस दौरान कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

पुलिस ने इस हादसे को लेकर कहा कि घटना के समय कार का चालक और उसके तीन साथी नशे की हालत में थे।

इस हादसे में ट्रक चालक और उसके सहकर्मी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है। इस हादसे की शुरुआती जांच से पता चला है कि कार सवारों ने लापरवाही बरती और अपनी तथा दूसरों की जान को खतरे में डाल दिया। यह अक्षम्य अपराध है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने आगे बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या कार्रवाई करनी है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button