गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर डकैती डालने वाले नौकर समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद : स्टील कारोबारी के घर डकैती डालने वाले नौकर समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद, 10 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के वीआईपी इलाके में 7 जनवरी को स्टील कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती के मामले में पुलिस और स्पेशल टीम ने घरेलू नौकर चंदन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 50 लाख रुपए से ज्यादा का माल बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 10,49,535 रुपए नगद और हीरे, सोने, चांदी के आभूषण बरामद किए। बरामद आभूषणों की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी को पीड़ित कारोबारी रामदास गुप्ता ने अपने नौकर चंदन और उसके चार से पांच साथियों पर घर में घुसकर उनको और उनकी पत्नी को कमरे में बंद करने के बाद नकदी और सोने, चांदी, हीरे के जेवरात की डकैती करने का मामला दर्ज कराया था। घटना को लेकर कविनगर थाने में मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।

इस घटना की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों ने लोकल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को आरोपी चंदन कुमार (20), ओमप्रकाश और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। चंदन कुमार और ओमप्रकाश बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। जबकि, तीसरा आरोपी सुनील गोंडा का मूल निवासी है।

पूछताछ में चंदन ने बताया कि वह दो वर्षों से पीड़ित की कोठी में नौकरी करता था। उसे रुपए और आभूषणों के बारे में पूरी जानकारी थी। उसके मन में लालच आ गया था। 4 जनवरी को बुजुर्ग दंपति का बेटा अपने परिवार के साथ गोवा घूमने गया था और घर का सीसीटीवी भी खराब था। उसने अपने साथी ओमप्रकाश को सारी बात बताई।

चंदन ने आगे बताया कि इसके बाद सभी आरोपी 7 जनवरी को कोठी के पास की चाय दुकान पर पहुंचे। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया और आरडीसी राजनगर में जाकर लूट के सामान का बंटवारा कर लिया। सभी आरोपी फरार होने की फिराक में थे।

पुलिस ने बताया कि इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश भी की जा रही है। पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

E-Magazine