सभी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक तरफ भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का इंडिया गठबंधन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे टूटता जा रहा है। इसी बीच शनिवार को कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जयंत चौधरी के भाजपा में जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इमरान प्रतातगढ़ी ने कहा कि जो गठबंधन छोड़ना चाहते हैं। उन्हे छोड़ देना चाहिए। गौरतलब है कि शनिवार को जयंत चौधरी ने संसद में अपने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के लिए जमकर पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केवल जमीनी हकीकत से जुड़ी सरकार ही उनके जैसे किसान नेता का सम्मान कर सकती है।
बता दें कि शनिवार देर रात कांग्रेस आलाकमान ने वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।