TDP प्रमुख ने पार्टी सांसदों को NDA की बैठक में शामिल होने का दिया निर्देश

TDP प्रमुख ने पार्टी सांसदों को NDA की बैठक में शामिल होने का दिया निर्देश

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू आगामी 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही पार्टी के केंद्र सरकार में भी शामिल होने की संभावना है। तेदेपा प्रमुख ने गुरुवार को पार्टी सांसदों को शुक्रवार को राजग की बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया।

तेदेपा ने आंध्र प्रदेश में अकेले 16 लोकसभा सीटों और 135 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। तेदेपा प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनगरी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 12 जून को संभावित है। केंद्र सरकार में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तेदेपा राजग में दूसरी सबसे बड़ी और अत्यंत महत्वपूर्ण पार्टी है। हम राजग का हिस्सा हैं और निश्चित तौर पर केंद्र सरकार में शामिल होंगे। यह पहली बार नहीं है कि पार्टी केंद्र में राजग के साथ सरकार में है। वाजपेयी सरकार में भी हम वहां थे।

दिल्ली में होने वाली राजग की बैठक में शामिल होने का निर्देश

इधर, पूर्व सांसद के. रविंद्र नाथ ने कहा कि नायडू ने गुरुवार को पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक की और सभी को शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली राजग की बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया।

‘वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं तेदेपा कार्यकर्ता’

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को तेदेपा पर नई सरकार के गठन से पहले प्रदेश में डर का माहौल बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले करने की बात कहते हुए राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर से मदद की गुहार लगाई।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नायडू को दी बधाई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेदेपा प्रमुख से फोन पर बातचीत की और आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के लिए बधाई दी। इस दौरान रेड्डी ने आशा जताई कि दोनों राज्यों के बीच सौहा‌र्द्रपूर्ण संबंध जारी रहेंगे और आंध्र प्रदेश के विभाजन से संबंधित लंबित मुद्दों को हल किया जाएगा।

E-Magazine