साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, सूरत पुलिस ने लॉन्च किया नया एआई चैटबॉट…

साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, सूरत पुलिस ने लॉन्च किया नया एआई चैटबॉट…

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के इस दौर में एआई चैटबॉट इंटरनेट यूजर की हर तरह से मदद करने में काम आ रहे हैं।

एआई का इस्तेमाल कर साइबर क्रिमनल को सबक सिखाया जा सकेगा। साइबर क्रिमनल को चारों खाने चित करने के लिए पुलिस की मदद अब एआई चैटबॉट करता नजर आएगा।

दरअसल, गुजरात की सूरत पुलिस ने सूरत साइबर मित्र एआई चैटबॉट (Surat Cyber Mitra AI ChatBot) लॉन्च किया है। इस एआई चैटबॉट की मदद से साइबर क्राइम से बचने और शिकायत दर्ज करने में मदद मिलेगी।

Surat Cyber Mitra को लॉन्च करने का उद्देश्य

  • भारतीय नागरिकों की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • नागरिकों को साइबर अपराध से बचाना
  • सूरत को साइबर सेफ सिटी बनाना

कैसे काम करता है Surat Cyber Mitra

  • Surat Cyber Mitra चैटबॉट यूजर को संदिग्ध गतिविधियों को रिपोर्ट करने की सुविधा देता है।
  • एआई चैटबॉट साइबर अपराध के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने को लेकर यूजर को गाइड करता है।
  • Spam Calls, E-mail और links, Access Financial और social media fraud की रिपोर्ट कर सकते हैं।

कौन कर सकता है Surat Cyber Mitra चैटबॉट इस्तेमाल

इस चैटबॉट का इस्तेमाल भारत का कोई भी नागरिक कर सकता है। चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को वॉट्सऐप का इस्तेमाल करना होगा।

कैसे करें Surat Cyber Mitra चैटबॉट इस्तेमाल

  1. सबसे पहले 93285-23417 नंबर को फोन के कॉन्टैक्ट्स में ऐड करना होगा।
  2. अब एआई चैटबॉट से कनेक्ट करने के लिए वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  3. वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट में इस नंबर को सर्च करना होगा।
  4. इसके बाद इस नबंर के चैट पेज पर आकर Hi टाइप कर सेंड करना होगा।

 

E-Magazine