लैंड फॉर जॉब मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : शाहनवाज हुसैन

लैंड फॉर जॉब मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 20 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब मामले में संलिल्प आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई को लालू यादव के खिलाफ जांच के लिए केंद्र सरकार से मिली मंजूरी पर कहा, “इस मामले में जांच के लिए सीबीआई को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। राष्ट्रपति ने भी इस मामले में मंजूरी दे दी है। अब जांच होगी। मुकदमा चलेगा। इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

सीबीआई को इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रकरण की सीबीआई के अलावा ईडी भी जांच कर रही है। सीबीआई जहां आपराधिक दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है, वहीं ईडी आर्थिक पहलू से जांच कर रही है। बीते दिनों इस मामले में लालू फैमिली के मेंबर को समन भी जारी किया गया था। अब इस बार तेजप्रताप यादव को मामले में समन भेजा गया है। यह पहली बार है कि इस मामले में तेजप्रताप यादव को समन भेजा गया है।

लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी’ में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली। कई लोगों ने सामने आकर अपने बयान के जरिए यह तस्दीक की है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें ग्रुप डी में नौकरी दी थी। मामले में 30 आरोपी संलिप्त हैं। सीबीआई ने मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जांच के लिए अर्जी लगाई है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे पहले, गत 18 सितंबर को पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सहित अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मंजूरी की कॉपी जमा करा दी है।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

E-Magazine