मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। बाजार के सभी सूचकांकों में बढ़त बनी हुई है। सत्र की शुरुआत में ही निफ्टी ने 24,980 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।
सुबह 9:20 तक, सेंसेक्स 366 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 81,657 और निफ्टी 89 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 24,924 अंक पर था। छोटे और मझोले शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 376 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 58,144 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 210 अंक या 1.72 प्रतिशत बढ़कर 19,064 पर बना हुआ है।
ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, रियल्टी और मेटल सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स हैं। वहीं, फार्मा और रियल्टी में दबाव के साथ कोरबार हो रहा है।
बैंकिंग शेयर बाजार का नेतृत्व कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 512 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,808 पर है। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी टॉप गेनर्स हैं।
टाइटन, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल और एमएंडएम टॉप लूजर्स हैं।
चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि शुक्रवार के सत्र में बाजार ने ब्रेकआउट दिया था। इस कारण से सोमवार का बाजार सकारात्मक रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,900, 24,850 और फिर 24,800 एक सपोर्ट के रूप में काम करेंगे। वहीं, 25,000 एक रुकावट का स्तर है। अगर यह पार हो जाता है तो 25,100 और 25,200 भी देखने को मिल सकते हैं।
–आईएएनएस
एबीएस/एसकेपी