नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, डॉग स्क्वॉड के साथ एसएसबी कर रहा जांच

नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, डॉग स्क्वॉड के साथ एसएसबी कर रहा जांच

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 14 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

पुलिस बल के अलावा सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान भी मुस्तैदी के साथ हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं। आने जाने वाली गाड़ियों की सघन जांच करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है। जांच के लिए एसएसबी के द्वारा डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रख रही है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट पर भी ध्यान दिया जा रहा है जिससे किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी न हो सके।

बुधवार को नेपाल से भारत आने वाले लोगों से आने-जाने का कारण पूछा गया। सीमा पर चौकसी के अलावा सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों के अलावा धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

बुधवार को एसपी वृंदा शुक्ला ने पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ नेपाल सीमा पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस फोर्स के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान में सख्ती लाने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हर रोज दोनों देशों से तकरीबन 50 हज़ार से अधिक नागरिक आवागमन करते हैं। यही वजह है कि इस सीमा पर विशेष चौकसी बरती जाती है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

E-Magazine