कोलंबो, 25 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका की कैबिनेट ने थाईलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। सरकार के सूचना विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच नौ दौर की चर्चा के बाद एफटीए का पूरा 14 चैप्टर का मसौदा तैयार किया गया।
विभाग ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति क्षमता का विकास, निर्यात-उन्मुख विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को आकर्षित करना और श्रीलंकाई वस्तुओं तथा सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार पहुंच का विस्तार करना, देश की आर्थिक ग्रोथ के लिए जरूरी रणनीतियों के रूप में पहचाना गया है।
राष्ट्रीय व्यापार वार्ता समिति ने भी बातचीत प्रक्रिया के दौरान सभी प्रासंगिक स्थानीय हितधारकों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी