लखनऊ, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों का समर्थन किया और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। कश्यप ने कहा कि सपा नेताओं को हर अच्छे काम का विरोध करने की आदत है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के नीचे शिवलिंग है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव को इस प्रकार के बयान नहीं देने चाहिए। यह सनातन धर्म का अपमान है। उन्हें समझना चाहिए कि धार्मिक स्थलों और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। अखिलेश यादव ऐसा बयान देकर समाज में नफरत फैला रहे हैं। यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा।
कुंभ के लिए निमंत्रण क्यों, सपा के इस सवाल पर कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हम सभी मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में भेजकर महाकुंभ में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी दी है। यह धार्मिक महाकुंभ है, जिसमें पूरे देश के लोग एकजुट होकर भाईचारे का परिचय देंगे। सपा को हर चीज का विरोध करने की आदत हो गई है। महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन पर सवाल उठाना समाजवादी पार्टी की नीति नहीं हो सकती। हमारी परंपरा ‘अतिथि देवो भव’ है, और इस महाकुंभ में देश और दुनिया के करोड़ों लोग शामिल होंगे। यह किसी भी तरह से राजनीति का मुद्दा नहीं बनना चाहिए।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की तारीफ करते हुए कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाए हैं। अपराधियों और भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यही कारण है कि बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। कानून के साथ-साथ बुलडोजर भी अपना काम करता रहेगा, क्योंकि राज्य में शांति स्थापित करने के लिए यह जरूरी है।
नरेंद्र कश्यप ने मौलाना द्वारा नए साल पर जारी फतवे पर कहा कि मौलाना का यह अधिकार है कि वह फतवे जारी करें। लेकिन नए साल का स्वागत दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। सभी धर्मों के लोग इसमें भाग लेते हैं। मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध सभी इसमें मिलकर खुशियां मनाते हैं। ऐसे फतवे का कोई खास असर नहीं पड़ेगा। इस तरह के फतवों से समाज में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारतीय परंपरा में नए साल का स्वागत किया जाता है और यह खुशी का अवसर होता है।
केरल को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतीश राणे के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैंने उनका बयान नहीं सुना, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि हमारे देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई सार्थक कदम उठाए हैं। जम्मू-कश्मीर में 370 और 35ए को हटाकर वहां संविधान लागू किया गया, और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। हम सब मिलकर देश में शांति और सुरक्षा कायम रखने के लिए काम करेंगे।”
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे