दक्षिण कोरिया और अमेरिका मिलकर करेंगे एंफीबियस लैंडिंग अभ्यास, 7 सितंबर तक होगा आयोजन

दक्षिण कोरिया और अमेरिका मिलकर करेंगे एंफीबियस लैंडिंग अभ्यास, 7 सितंबर तक होगा आयोजन

सोल, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की नौसेना और मरीन कॉर्प्स ने रविवार को बताया कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका इस सप्ताह दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग में एंफीबियस लैंडिंग अभ्यास शुरू करेंगे।

सैन्य अधिकारियों के अनुसार, एंफीबियस लैंडिंग अभ्यास सोमवार से शुरू होकर 7 सितंबर तक चलेगा। इस साल के सैंगयोंग (डबल ड्रैगन) अभ्यास में लगभग 40 जहाज शिरकत करेंगे। इसमें दो एंफीबियस असॉल्ट शिप, आरओकेएस डोक्डो और आरओकेएस माराडो और यूएसएस बॉक्सर शामिल हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना और मरीन कॉर्प्स ने एक संयुक्त बयान में कहा कि अभ्यास में लगभग 40 विमान शामिल होंगे। इनमें एफ-35बी रडार-एवेडिंग जेट और लगभग 40 एंफीबियस असॉल्ट जहाज भी शामिल होंगे।

पिछले साल सितंबर में शुरू की गई ड्रोन अभियानों की निगरानी करने वाली एक संयुक्त सैन्य कमान पहली बार सैंगयोंग अभ्यास में भाग लेगी। साथ ही वह ड्रोन तैनात करने वाली निगरानी गतिविधियों का संचालन करेगी। इसके अलावा इस अभ्यास में ब्रिटेन के रॉयल मरीन कमांडो भी शामिल होंगे।

योजना के अनुसार, सहयोगी दल अगले महीने की शुरुआत में अभ्यास के ‘निर्णायक कार्रवाई’ चरण का आयोजन करेंगे। इसमें सैनिक, लैंडिंग जहाज, फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर शामिल होंगे।

बता दें कि मित्र देशों ने पांच साल बाद मार्च 2023 में सैंगयोंग अभ्यास फिर से शुरू किया था। यह अभियान 2018 के बाद से नहीं हो पाया था।

–आईएएनएस

एफएम/केआर

E-Magazine