चुटकियों में स्मार्टफोन की बैटरी होगी फुल! Realme कर रहा 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम!

चुटकियों में स्मार्टफोन की बैटरी होगी फुल! Realme कर रहा 300W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम!

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की बात होगी तो जाहिर तौर पर Realme GT Neo 5 का नाम आएगा। इस फोन में 240w की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। लेकिन, अब कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मामले एक और नया कारनाम करने वाली है।

कंपनी 240w की फास्ट चार्जिंग से बढ़कर 300w चार्जिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी भी कंपनी के CEO फ्रांसिस वोंग कन्फर्म कर चुके हैं।

मिलेगा 300w चार्जिंग सपोर्ट

300w चार्जिंग सपोर्ट का सीधा मतलब है कि आपका स्मार्टफोन 10 मिनट से भी कम वक्त में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर उसी वक्त से कथित तौर पर काम कर रही है, जब रियलमी ने पिछले साल फरवरी में Realme GT Neo 5 को 240w चार्जिंग के साथ लॉन्च किया था। रियलमी की 300w चार्जिंग टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन को चुटकियों में चार्ज कर देगी।

चल रही है टेस्टिंग

कंपनी के CEO (यूरोप) और ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रेंसिस वॉन्ग ने बताया है कि कंपनी फिलहाल इस टेक्नोलॉजी पर काम कर कर रही है। ऐसा इन्होंने एक यूट्यूब चैनल को बताया है। अगर यह टेक्नोलॉजी सफलतापूर्वक टेस्ट हो जाती है तो फोन 10 मिनट से ही कम में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

पहले भी पेश हो चुकी टेक्नोलॉजी

ऐसा नहीं है कि रियलमी पहली बार ऐसा कर रही है। इससे पहले शाओमी भी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का अनावरण कर चुकी है। इसे कई स्मार्टफोन में दिया भी दिया जा रहा है।

फास्ट चार्जिंग वाले फोन की लिस्ट

नाम बैटरीचार्जिंग
Realme GT 55240mAh 240w
Realme GT34600mAh240w
iQOO 11 Pro4700mAh200w
Infinix Zero Ultra4500mAh180w
ZTE nubia Red Magic 8 Pro+5000mAh165w
OnePlus 10T4800mAh150w
Motorola Edge 40 Pro4600mAh125w
iQOO Neo 7 Pro 5G5000mAh120w
Vivo X90 Pro4870mAh120w
Xiaomi Poco F4 GT4700mAh120w
Xiaomi 13 Pro4820mAh120W
Xiaomi Redmi Note 12 Pro+5000mAh120w
iQOO 125000mAh120w
OnePlus 115000mAh120w
Realme 11 Pro+ 5G5000 mAh100w

E-Magazine