तमिलनाडु में बिना वैध दस्तावेजों के रहने के आरोप में छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

तमिलनाडु में बिना वैध दस्तावेजों के रहने के आरोप में छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

चेन्नई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु में छह बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी वैध दस्तावेज के राज्य में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां तिरुपुर जिले के पल्लदम में की गईं।

पल्लदम पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में सूचना मिली थी।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने एक घर पर छापा मारा और वहां रहने वालों को पूछताछ के लिए थाने ले आई।

जांच के दौरान, यह पुष्टि हुई कि वे बांग्लादेशी नागरिक थे।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रावन अली (36), हरीरुल इस्लाम (26), रहमान (20), सोहेल इस्लामी (20), सबीपुल इस्लाम (40) और अब्दुल हुसैन (27) के रूप में हुई है।

आगे की पूछताछ में पता चला कि वे वैध दस्तावेजों के बिना रह रहे थे और निर्माण और होजरी कंपनियों में कार्यरत थे। उनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध कागज या दस्तावेज नहीं था।

एक सूत्र ने बताया, “तिरुपुर जिले के पल्लदम के पास महालक्ष्मी नगर इलाके में पल्लदम पुलिस को सूचना मिली थी कि बांग्लादेशी नागरिक बिना उचित दस्तावेजों के रह रहे हैं। सूचना के अनुसार, पुलिस ने इलाके के एक घर की जांच की और वहां रहने वालों को पूछताछ के लिए थाने ले आई।”

पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। इसके बाद उन्हें चेन्नई की पुझल जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि तिरुपुर अपने निटवियर उद्योग के लिए प्रसिद्ध है, जिसका 2024 में सालाना कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपये था। इस उद्योग में करीब आठ लाख कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से करीब तीन लाख उत्तर भारतीय राज्यों, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों से हैं।

शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से पड़ोसी देश में अशांति को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। देश भर में बड़ी हिंसा की खबरें भी आई हैं, जिसमें अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

E-Magazine