श्रेयांशी ने गत चैंपियन अनुपमा को हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया

श्रेयांशी ने गत चैंपियन अनुपमा को हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया

गुवाहाटी, 22 दिसंबर (आईएएनएस) श्रेयांशी वलीशेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल राउंड-16 में पिछली बार की चैंपियन अनुपमा उपाध्याय को 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में शुक्रवार को 18-21, 21-13, 21-17 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

तेलंगाना की 16 वर्षीय श्रेयांशी ने पहला गेम गंवा दिया लेकिन पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 अनुपमा को प्रत्येक अंक के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, युवा खिलाड़ी ने अपनी लय हासिल कर ली। उसने जोरदार वापसी करते हुए दबदबे वाले प्रदर्शन के साथ अगले दो गेम जीते।

क्वार्टर फाइनल में श्रेयांशी का मुकाबला घरेलू पसंदीदा इशरानी बरुआ से होगा। बरुआ ने महाराष्ट्र की रूचा सावंत को 21-11, 21-13 से हराया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त आकर्षि कश्यप और असम की अश्मिता चालिहा ने भी आसान जीत के साथ क्वार्टर में जगह बनाई। आकर्षि ने राजस्थान की साक्षी फोगट को 21-9, 21-13 से हराया, वहीं अश्मिता ने आंध्र प्रदेश की सूर्या करिश्मा तमिरी को 21-15, 21-10 से हराया।

अंतिम-8 चरण में आकर्षी का सामना बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2023 की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा से होगा जबकि अश्मिता का मुकाबला मेघना रेड्डी एम से होगा।

इस बीच, पुरुष एकल प्री-क्वार्टर में गत चैंपियन मिथुन मंजूनाथ ने भार्गव सोमसुंदरा पर 21-17, 22-20 से जीत हासिल की। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने भी अभिषेक सैनी के खिलाफ 21-16, 21-11 की शानदार जीत के साथ प्रगति की। अंतिम-8 में उनका मुकाबला क्रमश: किरण जॉर्ज और भरत राघव से होगा।

पुरुष युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कृष्णा प्रसाद-विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला और इन-फॉर्म जोड़ी हरिहरन अम्सकरुनन-रुबन कुमार आर ने तीसरे दिन अपने-अपने मैच जीते। कृष्णा और विष्णुवर्धन ने आयुष मखीजा-सुजे तम्बोली को 21-16, 21-18 से हराया जबकि हरिहरन और रुबन ने विप्लव और विराज कुवाले को 21-14, 21-14 से हराया।

दूसरी ओर, महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला और दोनों वर्गों में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ियां हार गईं।

मौजूदा मिश्रित युगल चैंपियन टी हेमनागेंद्र बाबू-कनिका कंवल को आयुष अग्रवाल-श्रुति मिश्रा ने 21-13, 16-21, 21-15 से हराया, जबकि अरुलबाला आर-वर्षिनी वीएस की महिला युगल जोड़ी अपर्णा बालन-रितुपर्णा दास से प्री-क्वार्टर फाइनल में 19-21, 21-17, 21-12 से हार गई।

–आईएएनएस

आरआर

E-Magazine