सर्बिया ने कोसोवो क्षेत्र में एमपॉक्स का पहला मामला किया दर्ज

सर्बिया ने कोसोवो क्षेत्र में एमपॉक्स का पहला मामला किया दर्ज

बेलग्रेड, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। सर्बिया में शुक्रवार को हाल ही में पश्चिमी अफ्रीका से लौटे 30 वर्षीय एक व्यक्ति में एमपॉक्स का नया मामला सामने आया है। क्षेत्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान के अनुसार, कोसोवो क्षेत्र में एमपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो गई है।

संस्थान ने बताया कि मरीज को 24 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज में बुखार, ठंड लगना और चेहरे और हाथों पर त्वचा के घाव जैसे लक्षण पाए गए थे। उसकी हालत स्थिर है।

संस्थान ने कहा कि मरीज के साथ संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है तथा संभावित संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण नियंत्रण दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

सर्बिया ने जून 2022 में अपने यहां पहले एमपॉक्स मामले की पुष्टि की थी।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स प्रकोप को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल जारी रखा है।

अगस्त में यूरोपीय रोग निवारण एवं नियंत्रण केंद्र (ईसीडीसी) ने कहा था कि यूरोप में संभवतः एमपॉक्स के अधिक मामले सामने आएंगे, लेकिन यूरोप में निरंतर संक्रमण की संभावना बहुत कम बनी हुई है।

इस महीने जारी ईसीडीसी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर को जर्मनी में चार एमपॉक्स मामलों की सूचना दी गई, जबकि 18 दिसंबर को एक व्यक्ति में एमपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि होने की सूचना दी गई।

एमपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है। इसमें दाने, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द और थकान जैसे लक्षण हो सकते हैं।

एमपॉक्स मंकीपॉक्स वायरस (एमपीएक्‍सवी) के कारण होता है। एमपॉक्स मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह बीमारी त्वचा से त्वचा के संपर्क (जैसे छूना या यौन गतिविधि) से फैलता है। यह आमने-सामने की बातचीत के माध्यम से भी फैल सकता है, जहां एक-दूसरे के करीब सांस लेने या बात करने से संक्रामक कण एक दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

E-Magazine