नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल 15 फरवरी को बिहार के सारण जिले में गंगा नदी पर कालूघाट अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) टर्मिनल और सामुदायिक घाटों का उद्घाटन करेंगे।
मंत्री बिहार के बेतिया में गंडक नदी पर दो सामुदायिक घाटों की आधारशिला भी रखेंगे।
सर्बानंद सोनोवाल बिहार में 14 और झारखंड में दो सामुदायिक घाटों का उद्घाटन करेंगे। मंत्रालय के बयान के अनुसार, ये परियोजनाएं कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी और अंतर्देशीय जलमार्गों के साथ व्यापार को सुविधाजनक बनाएंगी।
कालूघाट, रणनीतिक रूप से गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है, जो क्षेत्र के परिवहन नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में खड़ा है। एनएच-19 तक सीधी पहुंच के साथ यह टर्मिनल विशेष रूप से रक्सौल और उत्तरी बिहार के भीतरी इलाकों के माध्यम से नेपाल जाने वाले शिपमेंट के लिए कार्गो आवाजाही के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक के रूप में उभरता है।
82.48 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित, इसके बुनियादी ढांचे में कंटेनर भंडारण, ट्रक पार्किंग और प्रशासन, सुविधाओं और सुरक्षा सुविधाओं जैसी आवश्यक इमारतों के लिए निर्दिष्ट क्षेत्रों के साथ-साथ सालाना 77,000 टीईयू की क्षमता वाला 125 मीटर x 30 मीटर बर्थ शामिल है।
गंडक नदी पर मंगलपुर और बेतिया में फ्लोटिंग पोंटून जेटी एनडब्ल्यू-37 के माध्यम से नेपाल और भारत को जोड़ेगी, जिसकी लागत 3.33 करोड़ रुपये है। ये घाट विभिन्न वस्तुओं के उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाएंगे।
इसके अतिरिक्त, 17.50 करोड़ रुपये की लागत से बिहार में एनडब्ल्यू-1 के साथ 14 स्थानों पर सामुदायिक घाट स्थानीय किसानों और व्यापारियों को सीधे बाजार तक पहुंच प्रदान करेंगे, पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा देंगे।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम