सैमसंग ने अपना खुद का जेनरेटिव एआई मॉडल 'गॉस' किया लॉन्च

सैमसंग ने अपना खुद का जेनरेटिव एआई मॉडल 'गॉस' किया लॉन्च

सोल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को एनुअल टेक कॉन्फ्रेंस में अपने नए जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल, सैमसंग गॉस सहित सॉफ्टवेयर और सर्विस के लेटेस्ट अपडेट का प्रदर्शन किया।

सोल में सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस (एसडीसी) कोरिया 2023 में, साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने सैमसंग गॉस और इसके तीन सब-मॉडल – गॉस लैंग्वेज, गॉस कोड और गॉस इमेज – पेश किए और उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उत्पादों में एकीकृत करने की योजना बनाई।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते कंपनी के एआई इवेंट में सैमसंग गॉस का अनावरण किया गया, जिसका उद्देश्य ईमेल लिखना, डॉक्यूमेंट्स का समराइज करना और कंटेंट ट्रांसलेट करना जैसे कार्यों को सुविधाजनक बनाकर श्रमिकों की कार्य कुशलता को बढ़ाना है।

एआई मॉडल को गैलेक्सी एस24 सहित सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन और टैबलेट में लागू किए जाने की उम्मीद है।

सैमसंग रिसर्च के ग्लोबल एआई सेंटर के ली जू-ह्युंग ने एक मुख्य भाषण में कहा, “केवल भाषा को समझने और उत्पन्न करने से परे, सैमसंग गॉस यूजर-डिवाइस इंटरेक्शन को अधिकतम करेगा, औरसहज और प्राकृतिक यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।”

उन्होंने कहा, “इस तकनीक के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि यूजर्स को अधिक सुविधाजनक और वैयक्तिकृत अनुभव मिलेगा और वे हमारे डिवाइस के साथ ज्यादा क्रिएटिव चीजें कर सकेंगे।”

सैमसंग ने एडवांस रिचर्स टेक्नोलॉजी और कस्टमर एक्सपीरियंस में सुधार भी प्रस्तुत किया, जिसमें नॉलेज ग्राफ पर आधारित डेटा इंटेलिजेंस, मोबाइल गैलेक्सी यूआई सुविधाएं, टिजेन प्लेटफॉर्म का विकास और टिजेन-आधारित स्क्रीन प्रोडक्ट्स के लिए उन्नत कनेक्टिविटी अनुभव शामिल हैं।

दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी पर एआई के खतरों और अवसरों और तकनीकी नवाचार के लिए सैमसंग की ओपन सोर्स एक्टिविटीज जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।

एसडीसी, जो 2014 में शुरू हुआ, एक वार्षिक कार्यक्रम है जो हजारों डेवलपर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और डिजाइनरों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों और सेवाओं पर चर्चा करने के लिए लाता है। सैमसंग इस इवेंट में अपनी अपकमिंग टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर विजन का भी अनावरण कर रहा है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine