सलीमा इम्तियाज आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय डेवलपमेंट पैनल में शामिल होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला अंपायर बनीं

सलीमा इम्तियाज आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय डेवलपमेंट पैनल में शामिल होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला अंपायर बनीं

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। सलीमा इम्तियाज आईसीसी के डेवलपमेंट अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में नामित होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बन गई हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस नामांकन के बाद सलीमा महिलाओं के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी महिला क्रिकेट के वैश्विक आयोजनों में अंपायरिंग कर सकेंगी।

सलीमा ने कहा, “मैं आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में शामिल होकर बेहद रोमांचित हूं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आभारी हूं, जिसने मुझे इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए अमूल्य अवसर दिए। यह यात्रा कड़ी मेहनत और व्यक्तिगत बलिदानों से भरी रही, लेकिन अब, नए अध्याय के मुहाने पर खड़े होकर, यह सब सार्थक लगता है।”

सलीमा के मुताबिक, “यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है – यह पाकिस्तान की हर महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं।” उन्होंने कहा, “यह क्षण क्रिकेट में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि और भी महिलाएं मेरे नक्शेकदम पर चलेंगी और इस खूबसूरत खेल को अपनाएंगी।”

सलीमा पाकिस्तान की महिला ऑलराउंडर कायनात इम्तियाज की मां हैं, जिन्होंने अब तक 19 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, “जब से कायनात ने 2010 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया, तब से मेरा सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है।”

सलीमा ने 2008 में पीसीबी महिला अंपायर पैनल के साथ अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी। वह हांगकांग में 2023 एसीसी इमर्जिंग महिला कप के साथ-साथ 2022 और 2024 महिला टी20 एशिया कप में अंपायर के रूप में भाग ले चुकी हैं। वह हाल ही में कुआलालंपुर में एसीसी महिला प्रीमियर कप 2024 के लिए खेल नियंत्रण टीम की सदस्य थीं।

सलीमा ने कहा, “हालांकि मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ अवसर मिले हैं, लेकिन उच्चतम स्तर पर अंपायरिंग करना हमेशा अंतिम लक्ष्य रहा है। अब मैं द्विपक्षीय और आईसीसी मैचों में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ प्रदर्शन करने तथा एक विश्वसनीय और सम्मानित मैच अधिकारी के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।”

सलीमा की द्विपक्षीय सीरीज में पहली ऑन-फील्ड नियुक्ति सोमवार से मुल्तान में शुरू होने वाली पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 सीरीज में अंपायरिंग से होगी।

पीसीबी के एलीट पैनल के अंपायर नासिर हुसैन उनके साथ होंगे, जबकि हुमैरा फराह थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगी और मोहम्मद जावेद मलिक मैच रेफरी होंगे।

–आईएएनएस

एमके/केआर

E-Magazine