गर्भावस्था के दौरान सामान्य एंटीसीजर दवा लेने से नुकसान नहीं: शोध

गर्भावस्था के दौरान सामान्य एंटीसीजर दवा लेने से नुकसान नहीं: शोध

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम ने एंटी सीजर दवाओं लैमोट्रीजीन और लेवेतिरेसेटम को गर्भावस्था के दौरान उपयोग के लिए सुरक्षित माना है।

मिर्गी के दौरान शरीर में अकड़न, कांपना, बेहोशी, बोलने में कठिनाई और अनैच्छिक मूत्र की समस्या पैदा होती है। हालांकि, दवाइयों के इस्तेमाल से अधिकांश महिलाओं को सामान्य जीवन जीने में मदद मिलती है। लेकिन कुछ मामलों में, वे भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने उन महिलाओं के बच्चों पर शोध किया है जिन्होंने मिर्गी के लिए एक या दो दवा का सेवन गर्भावस्था के दौरान किया।

शोधकर्ताओं ने मिर्गी से पीड़ित महिलाओं के 298 बच्चों और स्वस्थ महिलाओं के 89 बच्चों के बीच शोध किया।

जेएएमए न्यूरोलॉजी में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लैमोट्रीजीन और लेवेतिरेसेटम, वैल्प्रोएट जैसी पुरानी एंटीसीजर दवाओं का सुरक्षित विकल्प है। जो बच्चों में ऑटिज्म और कम आईक्यू के जोखिम को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य संज्ञानात्मक क्षमताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं।

अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम ने पाया है कि छह साल के उन बच्चों में बोलने की क्षमता सामान्य थी जिनकी माताओं ने गर्भावस्था के दौरान एक या दोनों एंटी सीजर दवाओं का सेवन किया था।

न्यूरोलॉजी और न्यूरोलॉजिकल विज्ञान के प्रोफेसर और प्रमुख लेखक किमफोर्ड मीडोर ने कहा है कि लैमोट्रीजीन और लेवेतिरेसेटम के परिणाम बहुत अच्छे दिख रहे हैं।

मेडोर ने कहा कि इन दवाओं को लेने के बाद मिर्गी से पीड़ित महिलाओं के बच्चों और स्वस्थ महिलाओं के बच्चों के परिणामों में कोई अंतर नहीं देखा गया है जो बहुत उत्साहजनक है।

गर्भावस्था के दौरान जितना संभव हो सके दौरे को रोकना महत्वपूर्ण है, क्योंकि दौरे से मां और भ्रूण दोनों को नुकसान हो सकता है।

न्यूरोलॉजिस्ट और प्रसूति विशेषज्ञों की निगरानी में मिर्गी से पीड़ित महिलाओं की देखभाल की जाती है। क्योंकि, यह गर्भावस्था के दौरान रोग का प्रबंधन करने में एक्सपर्ट होते हैं।

मीडोर ने कहा है कि सही देखभाल के साथ मिर्गी से पीड़ित 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की गर्भावस्था सामान्य होगी और उनके बच्चे भी सामान्य होंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस

E-Magazine