रैपर इक्का का खुलासा, फैशन एक्सेसरीज के लिए दिल्ली के पालिका बाजार से करते थे खरीददारी

रैपर इक्का का खुलासा, फैशन एक्सेसरीज के लिए दिल्ली के पालिका बाजार से करते थे खरीददारी

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 3.0’ में स्क्वाड बॉस के रूप में काम कर चुके रैपर इक्का ने बताया कि वह कहां से खरीदारी करते थे। उनका कहना है कि वह और उनके साथी रैपर रफ्तार, फैशन एक्सेसरीज के लिए दिल्ली के पालिका बाजार जाते थे और खरीदारी करते थे।

रैपर इक्का ने आईएएनएस से बात करते हुए खुलासा किया, ”फैशन ‘का कीड़ा मुझे हिप-हॉप की वजह से ही लगा। मैं बचपन में हमेशा अंतरराष्ट्रीय हिप-हॉप वीडियो में देखी गई चीजों को सोर्स करने के बारे में सोचता था। आखिरकार तलाश दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के पालिका बाजार पर खत्म हुई।”

रैपर ने आईएएनएस को बताया, ”बचपन में मैं हिप-हॉप शैली के फैशन ट्रेंड से बहुत आकर्षित होता था। टोपियां, जैकेट और जूते मुझे हमेशा आकर्षित करते थे। मैं सोचता था कि मुझे इतनी अच्छी चीजें कहां मिल सकती हैं। इसके बाद मैंने पालिका बाजार में एक जगह ढूंढी जहां मुझे कपड़े और सामान मिले।”

रैपर इक्का ने आगे कहा, ”मैं वहां रफ़्तार और लिल गोलू के साथ जाता था। फैशन ‘का कीड़ा मुझे हिप-हॉप की वजह से ही लगा था’। मुझे याद है कि मैं दिल्ली की गर्मियों में दो टी-शर्ट पहनता था। मुझे हिप-हॉप पूरी तरह से पसंद है, जिसमें इस शैली से जुड़ा फैशन भी शामिल है।”

इक्का अपकमिंग रॉयल स्टैग बूम बॉक्स में प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine