चीन में इलेक्ट्रॉनिक सूचना निर्माण उद्योग का तेज विकास


बीजिंग, 29 मार्च (आईएएनएस)। चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से फरवरी तक चीन में इलेक्ट्रॉनिक सूचना निर्माण उद्योग के उत्पादन में बड़ा इजाफा दर्ज हुआ। निर्यात और क्षमता में सुधार कायम रहा, निवेश की वृद्धि में तेजी आई और क्षेत्रीय राजस्व में भिन्नता स्पष्ट दिखी।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल जनवरी से फरवरी तक सालाना आय दो करोड़ युआन (23 करोड़ रुपये) से अधिक वाले इलेक्ट्रॉनिक सूचना निर्माण उद्योग के वर्धित मूल्य में 14.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मोबाइल का उत्पादन 23 करोड़ 40 लाख रहा, जिनमें स्मार्टफोन की संख्या 17 करोड़ 20 लाख थी, जो पिछले साल की इसी अवधि से क्रमशः 26.4 प्रतिशत और 31.3 प्रतिशत अधिक है। माइक्रो कंप्यूटर उपकरणों का उत्पादन चार करोड़ 38 लाख 10 हजार रहा और इंटीग्रेटेड सर्किट का उत्पादन 70 अरब 42 करोड़ रहा, जिसकी वृद्धि दर 16.5 फीसदी थी।

वहीं, जनवरी से फरवरी तक सालाना आय दो करोड़ युआन से अधिक वाले इलेक्ट्रॉनिक सूचना निर्माण उद्योग का राजस्व 21 खरब 40 अरब युआन (247 खरब रुपये) रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 8.2 प्रतिशत अधिक है।

उधर, जनवरी से फरवरी तक चीन ने एक करोड़ 90 लाख 80 हजार लैपटॉप, 12 करोड़ 40 लाख मोबाइल फोन और 39 अरब 40 करोड़ इंटीग्रेटेड सर्किट का निर्यात किया, जिनकी वृद्धि दर क्रमशः सात फीसदी, 12.8 फीसदी और 6.3 फीसदी थी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button