दादा चिरंजीवी के जन्मदिन पर पेरिस घूमने गई राम चरण की बेटी क्लिन कारा

दादा चिरंजीवी के जन्मदिन पर पेरिस घूमने गई राम चरण की बेटी क्लिन कारा

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता और राजनेता चिरंजीवी के 69वें जन्मदिन पर उनके बेटे राम चरण फ्रांस में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस पल को उन्होंने तस्वीरों के जरिये शेयर किया। इस यात्रा में रामचरण की बेटी क्लिन कारा पहली बार अपनी दादा-दादी के पास गई है।

राम ने अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस से एक पारिवारिक तस्वीर शेयर की। इसमें उनके पिता चिरंजीवी, मां सुरेखा, पत्नी उपासना कामिनेनी और उनका प्यारा पालतू डॉगी दिखाई दे रहा है। चिरंजीवी अपनी पोती क्लिन को बाहों में प्यार से पकड़े हुए हैं।

तस्वीर में राम काली शर्ट, मैचिंग ट्राउजर और ऑलिव ग्रीन जैकेट में शानदार दिख रहे थे। वह एफिल टॉवर की बैकग्राउंड में पोज दे रहे हैं। कैप्शन में “क्लिन कारा की अपने दादा-दादी के साथ पहली यात्रा!!! यादगार” लिखकर उन्होंने तस्वीर पोस्ट की है।

दूसरे पोस्ट में राम ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह दक्षिण भारतीय एथनिक आउटफिट में दिख रहे हैं। तस्वीर की कैप्शन में उन्होंने “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अप्पा!!” लिखकर पोस्ट किया है।

चिरंजीवी के जन्मदिन के अवसर पर, यूवी क्रिएशंस और निर्देशक वरिष्ठ मल्लिदी ने ‘विश्वम्भर’, एक फंतासी साहसिक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “जब अंधकार और बुराई दुनिया पर कब्ज़ा कर लेगी, तो एक उदार सितारा लड़ने के लिए चमकेगा, जन्मदिन मुबारक हो, मेगास्टार चिरंजीवी कोनिडेला। दुनिया को विश्वम्भर के साथ अपनी आभा दिखाएं। ब्रह्मांड से परे एक मेगा मास के लिए तैयार हो जाइए, 10 जनवरी 2025 से सिनेमाघरों में।”

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में चिरंजीवी, त्रिशा कृष्णन, आशिका रंगनाथ और कुणाल कपूर हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

इससे पहले चिरंजीवी को आखिरी बार मेहर रमेश द्वारा निर्देशित तेलुगु एक्शन ड्रामा ‘भोला शंकर’ में देखा गया था। इसमें तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत भी थे। इस बीच, राम चरण आखिरी बार कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा ‘आचार्य’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ पूजा हेगड़े, सोनू सूद और जीशु सेनगुप्ता भी थे।

उनकी अगली फिल्म ‘गेम चेंजर’ और ‘आरसी 16’ पाइप लाइन में हैं।

–आईएएनएस

आरके/एकेजे

E-Magazine