राजस्थान कांग्रेस अनुशासन समिति की 10 साल बाद बैठक, 20 से अधिक शिकायतों पर चर्चा

राजस्थान कांग्रेस अनुशासन समिति की 10 साल बाद बैठक, 20 से अधिक शिकायतों पर चर्चा

जयपुर, 6 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान कांग्रेस अनुशासन समिति ने शनिवार को जयपुर में 10 साल बाद बैठक की। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई 20 से अधिक शिकायतों पर चर्चा हुई।

अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल अंजना ने कहा कि इन शिकायतों पर आधारित एक रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

उन्होंने कहा, “हमारे कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ विपक्ष को मदद की। हमने आगे की कार्रवाई के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेज दी है।”

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि बैठक में अनुशासन समिति की सह-अध्यक्ष शकुंतला रावत, संयोजक हकीम अली और सदस्य विनोद गोठवाल मौजूद थे।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine