दिशा परमार की इस चीज के पीछे पागल है राहुल वैद्य की बेटी नव्या

दिशा परमार की इस चीज के पीछे पागल है राहुल वैद्य की बेटी नव्या

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं। वह अपनी लाडली बेटी नव्या के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस कड़ी में दिशा ने नव्या की एक प्यारी सी झलक शेयर की और ‘सनग्लासेस’ के प्रति उसके पागलपन को दिखाया।

दिशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी नन्हीं सी बच्ची की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सोफे पर बैठी नजर आ रही है और हाथ में मम्मा दिशा के सनग्लास को पकड़े हुए हैं।

नव्या ने बेहद प्यारा पीच कलर का आउटफिट पहना हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरे सनग्लास के प्रति यह क्या पागलपन है???”

20 जुलाई को, राहुल और दिशा ने नव्या के 10 महीने पूरे होने पर सेलिब्रेट किया।

यह कपल 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंधा था और 20 सितंबर 2023 को उन्होंने नव्या का स्वागत किया।

दिशा गुजराती परिवार से हैं जबकि राहुल मराठी हैं। दोनों की लव स्टोरी एक कमेंट ‘लव इट’ से शुरू हुई थी, जो दिशा ने राहुल के एक सॉन्ग पर किया था। इस कमेंट पर राहुल का रिप्लाई आया और यहां से दोनों के बीच मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हो गई।

कुछ दिन बाद दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए और बातचीत करते हुए करीब आए।

राहुल ने ‘बिग बॉस 14’ में दिशा के बर्थडे पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था।

राहुल ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 1’ से की, जहां वह दूसरे रनर-अप बने। उन्होंने ‘जो जीता वही सुपर स्टार’ और ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ जैसे शो जीते।

सिंगर ने ‘बिग बॉस 14’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी हिस्सा लिया।

राहुल ने ‘एक रुपैया’, ‘बेइन्तेहां (अनप्लग्ड)’, ‘इट्स ऑल अबाउट टुनाइट’ और ‘मेरी जिंदगी’ जैसे कई गाने गाए हैं।

दूसरी ओर, दिशा ने 2012 में ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से एक्टिंग की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने पंखुड़ी गुप्ता की भूमिका निभाई।

इसके बाद उन्होंने ‘वो अपना सा’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ जैसे शो में काम किया।

वह वेब सीरीज ‘आई डोंट वॉच टीवी’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो को नकुल मेहता, आलेख संगल और अजय सिंह ने प्रोड्यूस किया। यह टीवी एक्टर्स के रियल लाइफ को दिखाता है। इसमें नकुल, आलेख संगल, राम मेनन, जानकी पारेख, दृष्टि धामी, दिलनाज ईरानी, ​​ऋत्विक धनजानी, करण वाही, कृतिका कामरा, सनाया ईरानी और सना शेख जैसे कलाकार शामिल हैं। उन्होंने ‘याद तेरी’, ‘माधान्या’, ‘मत्थे ते चमकन’ और ‘प्रेम कहानी’ जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine