राघव जुयाल उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में नजर आए

राघव जुयाल उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में नजर आए

मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-कोरियोग्राफर और डांसर राघव जुयाल उत्तराखंड, देहरादून स्थित अपने पैतृक गांव के खूबसूरत वादियों में समय बिताते नजर आए। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट साझा किए हैं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने पोस्ट में बताया कि वह अभी अपने “घर” पर परिवार और दोस्तों के साथ शानदार समय बिता रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए राघव ने कैप्शन में लिखा, “घर।” वीडियो में अभिनेता के साथ उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ ही उनका पालतू पेट (कुत्ता) भी नजर आया।

राघव जुयाल देहरादून के रहने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो साझा करते हुए लिखा था, “हंसते-हंसते कट जाएं रास्ते” वीडियो में वह चट्टानों के बीच दुर्गम रास्तों पर चढ़ते नजर आए।

अभिनेता ने हाल ही में सार्वजनिक मंच से साझा करते हुए बताया था कि ‘युधरा’ में नकारात्मक भूमिका निभाने के बाद वह काफी परेशान हो गए थे। यह बात उन्होंने एक सार्वजनिक मंच से साझा की थी।

इस फिल्म में नकारात्मक रोल करने वाले राघव जुयाल ने एक कार्यक्रम में बताया था, ” ‘युधरा’ में ऐसे गंभीर रोल को करना मेरे लिए एक अनूठा अनुभव था। भूमिका को सही मायने में मूर्त रूप देने के लिए, मुझे अपने चरित्र में गहराई से उतरना पड़ा। इस रोल को निभाने के लिए मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ना पड़ा और उन चीजों को आजमाना पड़ा जो मेरे कंफर्ट जोन से बाहर थीं।”

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के दौरान वह ऐसे व्यवहार के साथ जी रहे थे, जो उनके सामान्य स्वभाव से बिल्कुल अलग था।

उन्होंने आगे कहा था, “बस मुझे अपने किरदार की मानसिकता को समझना था। यह प्रक्रिया गहन थी और कई बार काफी परेशान करने वाली भी। शूटिंग खत्म होने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इस भूमिका ने मनोवैज्ञानिक स्तर पर मुझ पर कितना असर डाला है। मुझे खुद को अलग करने और खुद को ठीक करने की बहुत जरूरत महसूस हुई।”

अभिनेता ने बताया था कि इसके बाद वह आराम करने के लिए अपने गृहनगर उत्तराखंड चले गए थे। अभिनेता ने कहा था, “स्वस्थ होने और अपना संतुलन पाने के लिए, मैं उत्तराखंड में अपने गृहनगर के पहाड़ों पर वापस चला गया। वहां की शांति और स्थिरता ने मुझे उस मनोवैज्ञानिक बोझ से उबरने में मदद की जो उस भूमिका ने मुझ पर डाला था।”

उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार ने उनके व्यवहार में परिवर्तन को नोटिस किया था और वे चिंतित थे, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने खुद को किरदार में कितनी गहराई से “डूबो’ दिया था। यह पहली बार था जब मैंने इस तरह की भूमिका निभाने का प्रयास किया, और यह एक चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहतरीन अनुभव था।

रवि उदयवार के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है और फिल्म में राघव के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन भी अहम भूमिका में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

E-Magazine