प्रियंका गांधी ने पहलवान साक्षी मलिक से की मुलाकात, न्याय की लड़ाई में समर्थन का दिया आश्वासन

प्रियंका गांधी ने पहलवान साक्षी मलिक से की मुलाकात, न्याय की लड़ाई में समर्थन का दिया आश्वासन

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक से मुलाकात कर एकजुटता व्यक्त की और उन्हें न्याय की लड़ाई में हर तरह से समर्थन देने का आश्वासन दिया।

प्रियंका गांधी साक्षी मलिक के आवास पर पहुंचीं और उनसे तथा अन्य पहलवानों से मुलाकात किया।

प्रियंका गांधी ने साक्षी मलिक को न्याय की लड़ाई में हर तरह से समर्थन देने का आश्वासन देते हुए यह भी कहा, ”दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों ने भाजपा सांसद और तत्कालीन डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टे पीड़ितों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया।”

प्रियंका गांधी ने कहा, ”बीजेपी अभी भी आरोपी के साथ खड़ी है और उसे हर तरह से पुरस्कृत कर रही है। देश की महिलाएं इस अत्याचार को देख रही हैं।”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक जैसे खिलाड़ियों का अपमान सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है।”

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का अपनी ही सरकार के सामने इस तरह बेबस होना शर्मनाक है। प्रधानमंत्री को कम से कम इस मामले में अपना अहंकार त्यागकर देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को न्याय का भरोसा दिलाना चाहिए था।

लेकिन, प्रधानमंत्री और भाजपा यौन शोषण के आरोपियों के साथ है। देश अपने चैंपियंस के साथ खड़ा है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine