'वसुधा' में अपनी भूमिका के लिए राजस्थानी बोली सीख रही हैं प्रिया ठाकुर

'वसुधा' में अपनी भूमिका के लिए राजस्थानी बोली सीख रही हैं प्रिया ठाकुर

मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। शो ‘वसुधा’ में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री प्रिया ठाकुर अपने किरदार में जान डालने के लिए राजस्थानी बोली सीख रही हैं।

‘झीलों के शहर’-उदयपुर में शूटिंग के दौरान प्रिया ने खुद को स्थानीय संस्कृति के रंग में रंग लिया। वह राजस्थानी बोली को समझने के लिए आम लोगों से बात करती नजर आईं।

उसी के बारे में बात करते हुए प्रिया ने कहा, “मैं वसुधा का किरदार निभाने के लिए बहुत उत्सुक हूं। मुझे किरदार और उसका लुक बहुत पसंद है। एक कलाकार के रूप में चरित्र और बोली पर मजबूत पकड़ होनी जरूरी है। वसुधा के किरदार में प्रामाणिकता लाने के लिए उस बोली में महारत हासिल करना महत्वपूर्ण है।”

आगे उन्होंने कहा, ” मेरे लिए उदयपुर में यात्रा करना, स्थानीय लोगों के साथ जुड़ना और उनके जीवन के तरीके में खुद को शामिल करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है। लोगों की वास्तविक गर्मजोशी और आतिथ्य ने उनके साथ मेरे जुड़ाव को आसान बनाया और मुझे उनकी बोली की बारीकियों को समझने में मदद की।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने ‘खम्मा घानी’ (अभिवादन), और ‘तू किसो है’ (आप कैसे हैं?) जैसे प्रमुख वाक्यांश सीखे हैं और साथ ही ‘राम राम सा’ (एक पारंपरिक अभिवादन) जैसी सांस्कृतिक अभिव्यक्तियां भी सीखी हैं, ‘पधारो सा’ (कृपया आएं) और भी बहुत कुछ सीखा है।”

प्रिया ने आगे कहा, “मैं राजस्थानी बोली को बेहतर बनाने और उस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए अपनी टीम के साथ लगातार काम कर रही हूं। मैं अपने प्रदर्शन में इस प्रामाणिकता को शामिल करने के लिए रोमांचित हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक इसकी सराहना करेंगे।”

‘वसुधा’ दो अलग-अलग महिलाओं चंद्रिका और वसुधा के बीच अप्रत्याशित गतिशीलता को उजागर करती है। सामान्य प्रेम कहानियों के विपरीत यह शो उनके विपरीत व्यक्तित्वों और दृष्टिकोणों पर केंद्रित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उनका जीवन आश्चर्यजनक तरीकों से टकराता है।

जहां प्रिया अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए अपनी तरफ से बेहतरीन कोशिश कर रही हैं, वहीं वसुधा और चंद्रिका के बीच भारी अंतर देखना दिलचस्प होगा।

यह शो 16 सितंबर से जी टीवी पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी

E-Magazine