मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद : सुब्रत कुमार सेन


मुजफ्फरपुर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को कहा कि दो चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में पूरी तैयारी संपन्न कर ली गई है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इसके लिए चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है, ताकि जब काउंटिंग की घड़ी आए, तो किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।

उन्होंने कहा कि काउंटिंग से पहले सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हो। सभी तैयारियों को चरणबद्ध तरीके से संपन्न किया गया है, ताकि कहीं पर कोई विसंगति नहीं हो।

उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से यह सुनिश्चित करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है कि काउंटिंग के दौरान किसी को भी कोई समस्या नहीं हो और सबकुछ आसानी से हो जाए। काउंटिंग के संबंध में पूरी रूपरेखा पहले से ही निर्धारित कर ली गई है, शेष प्रक्रियाओं को उसी रूपरेखा के तहत पूरा किया जा रहा है।

चुनाव पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से पूरे स्ट्रांग रूम की निगरानी हो रही है। तीन चरणों में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इस बारे में पहले से भी जानकारी दी गई है। शुक्रवार सुबह से ही चौकसी रहेगी। निर्धारित समय सुबह आठ बजे काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रबल संभावना है कि शाम तक विजयी उम्मीदवार का नाम सामने आ जाएगा। इसके बाद हमारी तरफ से विजयी उम्मीदवार को प्रमाणपत्र सौंप दिया जाएगा।

–आईएएनएस

एसएचके/एबीएम


Show More
Back to top button