पावर स्काई रोड का दो-तरफ़ा संचयी विद्युत संचरण 20 अरब केडब्ल्यूएच से अधिक

पावर स्काई रोड का दो-तरफ़ा संचयी विद्युत संचरण 20 अरब केडब्ल्यूएच से अधिक

बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी स्टेट ग्रिड की छिंगहाई इलेक्ट्रिक पावर कंपनी से मिली खबर के अनुसार, “पावर स्काई रोड” नामक छिंगहाई-तिब्बत इंटरकनेक्शन परियोजना पिछले 12 वर्षों से अधिक समय से सुरक्षित और स्थिर रूप से काम कर रही है, जिसमें बिजली का संचयी दो-तरफा ट्रांसमिशन 20 अरब 4 करोड़ किलोवाट प्रति घंटे (केडब्ल्यूएच) तक पहुंच गया है।

यह इंटरकनेक्शन परियोजना पूर्व में छिंगहाई प्रांत की राजधानी शिनिंग से शुरू होती है, और पश्चिम में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में समाप्त होती है। साल 2011 में इसका निर्माण पूरा हुआ और परिचालन में लाया गया।

साल 2015 से, एक प्रमुख ऊर्जा चैनल के रूप में छिंगहाई-तिब्बत इंटरकनेक्शन परियोजना जल पर्याप्तता वाले मौसम के दौरान “तिब्बत की बिजली छिंगहाई को भेजी जाती है” और पानी की कमी वाले मौसम के दौरान “छिंगहाई की बिजली तिब्बत को भेजी जाती है” की नियमित विशेषताओं के आधार पर लगातार विद्युत ऊर्जा वितरित करती है।

साल 2012 में, यानी परियोजना के चालू होने के बाद के दूसरे वर्ष से, इसका वार्षिक विद्युत संचरण 65 करोड़ केडब्ल्यूएच से बढ़कर साल 2023 में 283 करोड़ केडब्ल्यूएच तक पहुंच गया। बताया गया है कि साल 2024 में इस परियोजना की डीसी बिजली विस्तार परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी, जिससे दो-तरफ़ा पावर ट्रांसमिशन क्षमताओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine