एक्स सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट के साथ 'पोको एक्स7 प्रो 5जी' ने स्थापित किए नए मानदंड

एक्स सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट के साथ 'पोको एक्स7 प्रो 5जी' ने स्थापित किए नए मानदंड

बेंगलुरु, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। देश के अग्रणी कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड में से एक ‘पोको’ ने मंगलवार को घोषणा की कि जल्द लॉन्च होने वाले ‘पोको एक्स7 प्रो 5जी’ में आधुनिक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट है, जो इसे “अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल फोन” बनाता है और नए मानदंड स्थापित करता है।

कंपनी ने बताया कि दुनिया में पहली बार डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो अद्वितीय परफॉर्मेंस, मेमोरी, थर्मल्स और गेमिंग क्षमता का वादा करता है।

पोको एक्स7 प्रो 5जी का अनटूटू स्कोर 17 लाख से अधिक है, जो परफॉर्मेंस के महारथी के तौर पर इसकी प्रतिष्ठा को मजबूती देता है। इस डिवाइस में 5,000 मिमी का स्टेनलेस स्टील का वेपर चैंबर (वीसी) कूलिंग सिस्टम है। इससे डिवाइस ज्यादा गर्म नहीं होता और प्रदर्शन में स्थिरता रहती है।

कंपनी ने बताया कि 3.25 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड के साथ यह पोको का अब तक का सबसे पावरफुल फोन होगा।

यूएफएस 4.0 स्टोरेज से बेहतर मल्टीटास्किंग कर सकेंगे और ऐप लोडिंग टाइम में कमी आएगी। पोको की ‘वाइल्ड बूस्ट 3.0’ टेक्नोलॉजी गहन गेमिंग सेशन के दौरान प्रदर्शन में स्थिरता सुनिश्चित करती है, हाई-फ्रेमरेट और ब्राइटनेस लेवल में भी समरूपता रहती है। अगली पीढ़ी के आइसलूप कूलिंग सिस्टम के कारण हैवी लोड के दौरान भी डिवाइस ज्यादा गर्म नहीं होता है।

पोको के लिए एक्स सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट का वैश्विक डेब्यू एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अपने फैंस के लिए यह पावरफुल टेक्नोलॉजी पेश करके ब्रांड काफी उत्साहित है।

ड्यूरेबिलिटी, परफॉर्मेंस और पावर में इंडस्ट्री फर्स्ट नवाचार के दम पर इन डिवाइसों को यूजर्स की अपेक्षाओं के अधिक खरा उतरने के लिए इंजीनियर किया गया है।

कंपनी ने कहा, “पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी के बारे में और अपडेट के लिए इंतजार करें क्योंकि ब्रांड अपने यूजर्स को लगातार उत्कृष्ट इनोवेशन और वैल्यू प्रदान कर रहा है।”

–आईएएनएस

एकेजे/एबीएम

E-Magazine