वाराणसी, 12 जनवरी (आईएएनएस)। धार्मिक नगरी वाराणसी में हाल ही में चाइनीज मांझे से दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शहर में इसका खौफ बढ़ता जा रहा है। लोग इसके खतरे से बचने के लिए विशेष एहतियात बरत रहे हैं। कई नागरिक अपनी गर्दन को बचाने के लिए मफलर बांधकर चल रहे हैं। लोग इस धागे को बंद करने की गुहार सरकार से लगा रहे हैं।
इस मांझे से दो लोगों की मौत के अलावा अब तक एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इन घटनाओं ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। चाइनीज मांझे की बिक्री और खरीद पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि यदि इस खतरनाक मांझे से किसी व्यक्ति को चोटें आती हैं या जान की हानि होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
वाराणसी के अपर पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा ने आईएएनएस से कहा, “हाल ही में चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी मात्रा में इसे जब्त किया गया है। जो लोग इसे बेच रहे थे, उनमें से दो लोगों को संज्ञेय धाराओं में जेल में भी बंद किया गया है। हमने सभी व्यापारियों से मीटिंग करके यह भी बताया कि जो लोग यह बेच रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मांझे पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई कर रहा है।”
स्थानीय निवासी राकेश सिंह ने कहा, “हमें लगता है कि यदि पुलिस इस मामले में सही तरीके से कार्रवाई करती है तो निश्चित ही जनता का भला होगा। परिवार वाले और अन्य लोग भी डर के साये में जी रहे हैं। लोग अपनी सुरक्षा के लिए गले में मफलर बांधकर और हेलमेट पहनकर बाहर निकल रहे हैं, लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं है। हम सभी टैक्स भरते हैं और हमें सड़क पर स्वतंत्र रूप से चलने का अधिकार है, न कि इस तरह से डर के माहौल में जीने के लिए। एक छोटी सी घटना से किसी परिवार की जिंदगी बर्बाद हो सकती है। इसलिए पुलिस को इस मुद्दे पर सख्ती से कदम उठाने चाहिए। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और सभी थानों को निर्देशित करना चाहिए कि वे इस पर कड़ी निगरानी रखें। पुलिस कमिश्नर वाराणसी के नियंत्रण में यह मामला ठीक से संभल सकता है।”
वाचित पति मिश्रा ने कहा, “चाइनीज मांझे का विरोध किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे कई दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कुछ लोग घायल हो गए हैं और कुछ की जान भी चली गई है। सरकार को इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। लोग अपनी सुरक्षा के लिए गले में मफलर बांध रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वे लगातार इस पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि कहीं भी इस खतरनाक मांझे से कोई दुर्घटना न हो।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे