मुंबई के मीरा रोड में फायरिंग, एक की मौत

मुंबई के मीरा रोड में फायरिंग, एक की मौत

मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर इलाके में शुक्रवार रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना शांति शॉपिंग सेंटर के पास स्थित नया नगर में रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास घटी।

सूत्रों के अनुसार, हमलावर ने एक शख्स के सिर में गोली मारी, जिसके बाद व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू के रूप में की गई है। वारदात के बाद आनन-फानन में सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह गोलीबारी निजी रंजिश के चलते हुई थी। पुलिस ने यह पुष्टि की है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही थाने में शिकायतें दर्ज थीं। इस मामले की गहन जांच के लिए क्राइम ब्रांच और मीरा भयंदर पुलिस की टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमलावर का नाम यूसुफ बताया जा रहा है। घटना के बाद वह मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है। इस पूरे मामले में नया नगर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वहीं, क्राइम ब्रांच की 2-3 टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच में जुटी हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि इस गोलीबारी के पीछे की असली वजह का पता चल सके।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

E-Magazine