इंफाल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। मणिपुर में हिंसा की एक ताजा घटना में शनिवार को कांगपोकपी और बिष्णुपुर के बीच अंतर-जिला सीमा पर प्रतिद्वंद्वी संगठनों के सशस्त्र कैडरों के हमले में 21 साल के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी है।
इंफाल में पुलिस ने कहा कि कुकी आदिवासी बहुल जौपी गांव में कई घंटों तक गोलीबारी हुई, जिसमें खुपमिनथांग हाओकिप की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के विरोध में मणिपुर में आदिवासियों की शीर्ष संस्था, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने चुराचांदपुर जिले में तत्काल बंद का आह्वान किया और अपने “शहीद” को श्रद्धांजलि दी।
आईटीएलएफ नेताओं ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी संगठन के आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ कांगपोकपी जिले के जौपी गांव पर हमला किया, जिसमें गांव के स्वयंसेवक खुपमिनथांग हाओकिप की मौत हो गई, जो ग्रामीणों द्वारा बनाए गए बंकरों में से एक की रखवाली कर रहा था।
आईटीएलएफ के एक नेता ने कहा, “यह पता चलने पर कि उनके कुछ सदस्य लापता हैं, हमलावर फिर से संगठित हो गए और बिष्णुपुर जिले के नगारियन के पास बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं।”
शनिवार की घटना 20 नवंबर को कांगपोकपी जिले में एक अज्ञात सशस्त्र समूह द्वारा एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की हत्या के पांच दिन बाद हुई है।
–आईएएनएस
एसकेपी